Site icon

पेवर्स ब्लॉक सड़क का भूमि पूजन हुआ, लोगों ने विधायक का किया धन्यवाद

IMG 20240223 WA0021
IMG 20240223 WA0020

जमशेदपुर : आज टेल्को स्थित मनिफीट शर्मा बागान में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के द्वारा विधायक सरयू राय के सौजन्य से अनुशंशा की गई पेवर्स ब्लॉक सड़क का भूमि पूजन किया गया तथा बस्ती वासियों ने विधायक जी की अनुशंशा से खुश होकर विधायक को जनता की ओर से धन्यवाद किया है। शर्मा बागान निवासी राकेश कुमार ने बताया की बीते कई दिनों से यह रोड बहुत खराब था, बड़े – बड़े गड्ढे हो गए थे और रोड में पानी जमा रहता था।

उन्होंने बताया कि पानी जमने के कारण लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था। बरसात के समय में बहुत दिक्कत होती थी और आज यह रोड में पेवर्स ब्लॉक माननीय विधायक श्री सरयू राय जी के द्वारा जो काम कराया जा रहा है इसमें हम सब बस्तीवासी उनको तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। इस अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष विनोद राय, नवीन कुमार समारू, करनदीप सिंह, मुन्ना देवी , सुमित और अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version