Site icon

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर लोकसभा सीट प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने किया नामांकन

e9f775205d6d50534e90874e06f679d569eb2764461795d37b0bb0250db950f3.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान सांसद बिद्युत बरण महतो ने तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बिद्युत बरण महतो के नामांकन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत भाजपा के वरीय नेताओं के संग एनडीए के तमाम नेतागण मौजूद थे। वहीं नामांकन से पूर्व साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

बाइक-कार रैली व जुलूस के साथ पहुंचे समाहरणालय
बीजेपी प्रत्याशी विद्युतवरण महतो के नामांकन से पहले जमशेदपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता विभिन्न मंडलों से बाइक-कार की रैली के साथ साकची स्थित बोधि मंदिर पहुंचे. वहां से पैदल जुलूस की शक्ल में समाहरणालय परिसर के बाहर तक प्रत्याशी विद्युतवरण महतो के साथ आए. नामांकन की प्रक्रिया के बाद बोधि मंदिर मैदान में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सांसद प्रत्याशी विद्युतवरण महतो द्वारा चुनावी सभा को संबोधित किया गया.

केंद्रीय मंत्री का सोनारी हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जमशेदपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विद्युतवरण महतो के नामांकन में शामिल होने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को सोनारी स्थित हवाई अड्डा पर पहुंचे. जमशेदपुर हवाई अड्डे पर किसी भी राजनीतिक दल के चुनावी अभियान की पहली फ्लाइट लैंडिंग हुई. बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. ये जानकारी बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार झा ने दी. बता दें कि पहले उपायुक्त कार्यालय में निर्धारित समय पर नामांकन किया गया. उसके बाद बोधि मंदिर के पास सभी प्रमुख नेता चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान 25 मई को भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो को कमल फूल पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की गयी.

चार लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे विद्युतवरण महतो
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जमशेदपुर से बीजेपी प्रत्याशी विद्युतवरण महतो चार लाख से अधिक मतों से विजयी होंगे. भारतीय जनता पार्टी देश में 400 से अधिक सीट लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी. एक सवाल के जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष है कहां? वह जो जमात है. भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है.

Exit mobile version