Site icon

बिष्टूपुर राम मंदिर का बालाजी ब्रह्मोत्सव 16 से, विशाखापट्टनम से आएगी पंडितों की टीम

ram mandir bistupur jamshedpur temples uo0ecjg1y7 250

बिष्टूपुर आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम में इसबार बालाजी का 55वां ब्रह्मोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी मंदिर कमेटी की ओर से की जा रही है। शहर के 100 साल पुराने राम मंदिर में 16 जून से दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से अनुष्ठान पूरा होगा।

इसमें दक्षिण भारतीय लोगों के अलावा सैकड़ो भक्तगण शामिल होंगे। 16 जून से शुरू होने वाले इस अनुष्ठान में 27 जून को वेंकटेश्वर (बालाजी) भगवान का कल्याणम (विवाह) संपन्न कराया जाएगा। बालाजी भगवान को तिरुपति तिरुमला देवस्थानम् की तरह ही दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार भगवान अल्वेल मंगा एवं पद्मावती का कल्याण महोत्सव की तैयारी की जा रही है। 16 से 27 जून तक चलने वाले महोत्सव में विशाखापट्टनम से 11 पंडितों की टीम शहर पहुंचेगी। कल्याणम् में सभी रस्मों के बीच दक्षिण भारतीय वाद्यंयत्र बजाए जाएंगे। वहीं, प्रत्येक दिन सुबह नित्यकटला पूजा से इसकी शुरुआत होगी। दूध, दही, एवं अन्य द्रव्यों के साथ अभिषेक के बाद रोजाना भगवान बालाजी जी अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर शहर में भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे।

Exit mobile version