जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जहाँ हर तरफ कोई न कोई ऑफर आम जनता के लिए चल रहा है और इसमें भालूबासा जम्बू टावर में स्थित सेलविला भी पीछे नहीं है। 2nd हैंड फोन और लैपटॉप के सेल बिक्री में जमशेदपुर के मशहूर दुकान सेलविला में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर चल रहे हैं। (जारी…)
स्मार्टफोन मोबाइल की कीमत जहाँ 2000 से शुरू होती है वहीं 10,000 वाले से ऊपर के स्मार्टफोन में मासिक क़िस्त (EMI) की भी सुविधा उपलब्ध है।
वहीं स्ट्रीम आयरन 299 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और यह ऑफर सीमित समय के लिए है।