Site icon

‘दोपहर के समय खाना मंगवाने से बचें…’ जोमेटो की अपील ग्राहकों को क्‍यों नहीं आई रास

n6140752921717468716743625ba90282c64db12b6f48f94bb590da14b820e8718d70f29cae7b2651df7da1

अगर आप भी अक्‍सर ऑनलाइन फूड ड‍िलीवरी एप से खाना ऑर्डर करते हैं तो जोमैटो ने खास गुजार‍िश की है. जोमैटो ने यह गुजार‍िश दोपहर में खाना मंगवाने वाले ग्राहकों से की गई है. जोमैटो की तरफ से अपील में कहा गया क‍ि वे बहुत जरूरी चीजों के ल‍िए ही दोपहर के समय सबसे गरम वक्त में खाने का ऑर्डर करें. जोमैटो की तरफ से X पर ल‍िखा गया कि यद‍ि बहुत जरूरी न हो तो कृपया दोपहर के गरमी वाले समय में खाना मंगवाने से बचें.’

12 से 4 बजे तक बंद कर दें सर्व‍िस

दोपहर के समय जोमैटो की जरूरी होने पर ही खाना मंगवाने की अपील को कुछ लोगों ने सराहा है. वहीं कुछ लोगों को कंपनी की यह गुजारिश पसंद नहीं आई. एक यूजर ने ल‍िखा क‍ि ‘दोपहर 12 से 4 बजे के बीच सर्विस बंद कर दें. कभी-कभी फायदे से पहले इंसानियत ज्‍यादा मायने रखती है. हां, हम खाना ऑर्डर नहीं करेंगे, लेकिन आपकी तरफ से सर्विस बंद करने से ज्‍यादा फायदा होगा.’

लंच का ऑर्डर, ड‍िनर तक टाला नहीं जा सकता
एक्‍स पर कुछ यूजर्स ने पूछा कि ‘आप दोपहर के समय सर्विस देना बंद क्यों नहीं कर देते?’ दूसरे यूजर ने ल‍िखा, ‘क्या ये सच है? आपकी चिंता अच्छी है, लेकिन लंच का ऑर्डर रात के खाने तक टाला नहीं जा सकता. अगर ऐसा है तो जोमैटो को बताना चाह‍िए क‍ि कौन-से ऑर्डर ‘बहुत जरूरी’ हैं और कौन-से नहीं.’

दोपहर के समय हमारी सर्विस बंद रहेगी
एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा कि ‘आप तो खाना पहुंचाने का काम करते हैं और लोग सिर्फ बहुत जरूरी चीजों के ल‍िए ही खाना मंगवाते हैं. अगर आप सच में अपने कर्मचारियों की फिक्र करते हैं तो आपको ये लिखना चाहिए था कि ‘दोपहर के सबसे गरम वक्त में हमारी सर्विस बंद रहेगी’.

डिलीवरी करने वालों की कमाई बढ़ाएं
जोमैटो की तरफ से ग्राहकों से दोपहर के समय खाना कम मंगवाने की अपील का व‍िरोध करते हुए एक यूजर ने कहा कि ‘खाने का ऑर्डर देने वाला ऐप अपने ग्राहकों से कह रहा है कि वो दोपहर में खाना नहीं मंगवाएं! अकेले रहने वालों का क्या होगा? अगर आप सच में अपने डिलीवरी करने वालों की इतनी फिक्र करते हैं तो उनकी कमाई बढ़ाएं. वैसे भी आप हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस तो लेते ही हैं.’

एक रिपोर्ट के अनुसार 31 मई तक देशभर में हीटवेव के कारण कई राज्यों में लू लगने से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 23 ऐसे लोग थे जो लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान कराने की तैयार‍ियों में लगे थे.

Exit mobile version