Site icon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चेन्नई वनडे में हरा दिया है. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली. मुंबई में हुआ पहला वनडे भारत ने जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम और फिर चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. चेन्नई में भारत को 270 रन का टारगेट मिला था. इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 248 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 विकेट लिए. इससे पहले, हार्दिक पंड्या ने तीन और कुलदीप यादव ने भी इतने ही विकेट झटके.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. भारत को चेन्नई में हुए तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 से हराया. 2019 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार भारत को उसके घर में हराया है. इस दौरान भारत ने घर में 7 सीरीज जीती है. इस सीरीज जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भारत को नीचे धकेलकर वनडे की नंबर-1 टीम बन गई है. चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 248 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका. लेकिन, उनकी ये पारी भी भारत की हार नहीं टाल पाई. एडम जाम्पा ने 4 विकेट लिए.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी. अच्छी शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया को तीन लगातार झटके दिए थे. इसके बाद कुलदीप ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 269 रन पर ढेर कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे अधिक 47 रन की पारी खेली थी.उन्हें हार्दिक ने आउट किया. इससे पहले, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले 10 ओवर में 60 रन जोड़े थे. इस साझेदारी को हार्दिक ने तोड़ा था. इसके बाद उन्होंने स्टीवन स्मिथ और मार्श को आउट किया था. कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन के रूप में दो सफलता भारत को दिलाई थी.

भारतीय साल 2019 के बाद से अभी तक अपने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने ही उसे 3-2 से हराया था. भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे में कंगारुओं को 5 विकेट से मात दी थी जबकि विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

Exit mobile version