Site icon

जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में गवाही देने आई महिला से गाली गलौज कर मारपीट का प्रयास

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में मुख्य दंडाधिकारी सीजेएम की कोर्ट में गवाही देने आई एक महिला दीपा कुमारी के साथ गाली गलौज की गई. उसके साथ मारपीट का प्रयास किया गया. धक्का-मुक्की की गई. महिला दीपा कुमारी जीआर केस नंबर 255/2018 में गवाही देने आई थी। तभी सोनारी के रहने वाले रंजन जघेल वहां पहुंचे और महिला के साथ भिड़ गए और उसे गाली गलौज करने लगेरंजन का कहना है कि महिला मुकदमा खत्म कराए. केस उठा ले, वरना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। घटना के बाद कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता अमित कुमार, अक्षय झा और अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर महिला की जान बचाई. घटना की जानकारी मुख्य दंडाधिकारी को भी दे दी गई। जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत अंबस्ट को भी घटना की सूचना दी गई है. अधिवक्ताओं का कहना है कि घटना काफी निंदनीय है. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में दीपा कुमारी ने सीतारामडेरा थाने में रंजन जघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Exit mobile version