Site icon

गूगल CEO सुंदर पिचाई से मिले अश्विनी वैष्णव, मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर हुई चर्चा

n4980403341683636046112d5aae7b822dd252999e4dd78ea70a92f8ee3743a6fff696ab97c3e02dea00b5f

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की।

उन्होंने यह मुलाकात गूगल हेडक्वार्टर में की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि गूगल मुख्यालय में सुंदर पिचाई से शानदार मुलाकात हुई। इस दौरान इंडिया स्टैक और मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर अच्छी चर्चा हुई।

वहीं, इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने सेमीकंडक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन अगले 10 सालों के लिए देश को एक अच्छी सेमीकंडक्टर यात्रा पर ले जा सकता है। भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन को साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। सेमीकंडक्टर चिप्स मौजूदा वक्त में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों में काम आने वाला बेहद जरूरी पार्ट है। लोगों की जिंदगी से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी। सीएम शिवराज ने कहा था कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो चल सके इसके लिए विशेषज्ञों की जरूरत होगी। हम चाहते हैं कि सितंबर में इसकी शुरुआत हो। मुख्यमंत्री शिवराज ने केन्द्रीय रेल मंत्री से इंदौर-मनमाड और इंदौर-दाहोद रेलवे लिंक को शीघ्र पूरा करवाने का अनुरोध किया था।

वहीं, पिछले साल गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। गूगल सीईओ ने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा कर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने पीएम मोदी को इस मुलाकात के लिए धन्यवाद भी किया था और इस मीटिंग को शानदार बताया था।

Exit mobile version