Site icon

आशा कुमारी रूंडा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन किया दाखिल

IMG 20240425 WA0005
IMG 20240425 WA0006

चक्रधरपुर : सिंहभूम लोकसभा से अंतिम दिन चक्रधरपुर पंप रोड निवासी श्रीमती आशा कुमारी रूंडा ने अपने समर्थकों के साथ सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रूप में नोमिनेशन फ़ाइल दाखिल किया। समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और जीत सुनिश्चित करने का दावा किया।
इस अवसर पर सूरज गोप, बंकु कारूवा, निहाल कारूवा, आशिक बेहरा, बड़का कारूवा, रवि कारूवा, सुमित कारूवा, रूस्तम कारूवा, भरत कारुवा, प्रद्युम्न कारूवा, नियारण केरकेट्टा, आशा कुमारी रूंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version