Site icon

एएनएम ने 11 माह के बच्चे को एक ही दिन में लगा दी दो वैक्सीन, बिगड़ी तबियत

b398c49751c500ab3983c2d09c82776fadc3fd2bbe1ca26265f4489364be072a.0

साहिबगंज : एएनएम की लापरवाही से एक मासूम की जान पर बन गयी. वो तो खुशकिस्मति की बात है कि बच्चे की हालत स्थिर है। दरअसल नर्स ने 11 माह के बच्चे को एमआर टीकाकरण अभियान में एक ही दिन में दो बार टीका लगा दिया। बच्चे की स्थिति गंभीर हो जाने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा पहुंचे तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता टुडू को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सरिता टुडू की निगरानी में बच्चे का इलाज हुआ. स्थिति सामान्य होने के बाद स्वजन उसे घर ले गए।

परिजनों के मुताबिक उन्होंने एएनएम बताया कि एक बार वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन एएनएम ने उनकी बात अनसुनी कर दी और फिर से वैक्सीन लगा दी। वैक्सीन लगने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी। आरोप है कि सोमवार को हाटपाड़ा निवासी अमर भगत के 11 माह के पुत्र अजीत भगत को बरहड़वा सीएचसी की एक एएनएम ने एक ही दिन में मिजिल्स रूबैला की दो-दो बार वैक्सीन लगा दी थी। परिजनों ने पहले तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में बाद में बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। शुक्रवार को बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ गई। इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया।

Exit mobile version