कोलकाता/मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से भारी तनाव और अराजकता का माहौल बना हुआ है। फरक्का से लेकर चाकुलिया तक उपद्रवियों द्वारा सड़कों और रेल यातायात को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था संभालने में विफल रहने और दंगाइयों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है।
बेलडांगा में नेशनल हाईवे जाम, भारी पत्थरबाजी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में असामाजिक तत्वों ने नेशनल हाईवे को पिछले कई घंटों से पूरी तरह ठप कर रखा है।
- हिंसा: इलाके में लगातार पत्थरबाजी की खबरें आ रही हैं।
- यात्री परेशान: ट्रेनों को जबरन रोकने के कारण हजारों यात्री फंसे हुए हैं। सुवेंदु अधिकारी के अनुसार, यात्रियों के पास भोजन और पानी की सुविधा नहीं है और वे गहरे खौफ में हैं।
सुवेंदु अधिकारी का तीखा हमला
सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर वीडियो साझा करते हुए प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा:
“पूरा इलाका बदमाशों और गुंडों के कब्जे में है। अब तक पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही है। संदेश साफ है कि बंगाल प्रशासन की पकड़ से बाहर जा रहा है।”
उन्होंने राज्य के डीजीपी (DGP) से तत्काल अतिरिक्त बल भेजने और स्थिति को नियंत्रण में लेने का अनुरोध किया है।
भाजपा का आरोप: “TMC के संरक्षण में पल रहे दंगाई”
भाजपा की राज्य इकाई ने इस स्थिति को ‘टीएमसी का जंगलराज’ करार दिया है। पार्टी का आरोप है कि:
- सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के समर्थन के कारण ही उपद्रवी बेखौफ होकर हिंसा कर रहे हैं।
- प्रशासन जानबूझकर मूकदर्शक बना हुआ है ताकि सामान्य जनजीवन को बाधित किया जा सके।
- फरक्का से चाकुलिया तक यह अराजकता “जंगल की आग” की तरह फैल रही है।
वर्तमान स्थिति
फिलहाल कई रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है और नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। स्थानीय पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर तनाव बरकरार है।
