Site icon

पत्नी और तीन वर्षीय पुत्र की हत्या कर, खुदकुशी के कोय प्रयास

n5778982001706346080306c873f317ffa0d62f66c6db1345acd336b84d8403a46da268f8bf7758c0f6fbab

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के कुम्हार टोला निवासी सुवेंदु बेरा ने अपनी पत्नी और पुत्र की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. सुवेंदु ने अपनी पत्नी पार्वती बेरा (25) व तीन साल के पुत्र की रात में सोते वक्त गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी घर के आंगन में आम के पेड़ में गले में फंदा डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. (जारी…)

लेकिन लोगों की नजर उस पर पड़ गई. लोगों ने उसे फांसी लगाते समय पकड़ कर पेड़ से उतार लिया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों के अनुसार सुवेंदु मानसिक रूप से बीमार है. उसने अब तक पुलिस या किसी अन्य को कुछ भी जानकारी नहीं दी है. उधर मौके पर बहरागोड़ा पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Exit mobile version