Site icon

अमूल ने रच दिया इतिहास, अब अमेरिका भी पिएगा भारतीय दूध

amulfb 770x430 1

अमूल दूध पीता है इंडिया… नहीं-नहीं अब ये गाना सिर्फ इंडिया वाले ही नहीं, बल्कि अमेरिका वाले भी गुनगुनाएंगे, क्योंकि अब अमूल ब्रांड का दूध अमेरिका भी मजे से पिएगा.

की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने बिजनेस की दु‍निया में एक और कामयाबी हासिल कर ली है. भारतीय मूल की ये कंपनी अब अमेरिका में दूध का कारोबार करेगी. अमूल ने अमेरिका में फ्रेश मिल्‍क प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने का प्‍लान बना रही है, जिसे लेकर गुजरात की इस कंपनी ने अमेरिका के पूर्वी तट और मध्यपश्चिमी बाजारों में फ्रेश मिल्‍क बेचने के लिए मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ डील की है.

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैंनेजिंग डायरेक्‍टर जयेन मेहता ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Amul अमेरिका में फ्रेश मिल्‍क प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करेगी. उन्‍होंने कहा कि हमने संयुक्त राज्य अमेरिका में 108 साल पुरानी डेयरी सहकारी संस्था के साथ समझौता किया है. मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) की डील का ऐलान 28 मार्च को हुई सालाना बैठक में की गई.

अमेरिकी बाजार में कौन-कौन से मिल्‍क उतारेगी कंपनी
यह पहली बार है कि अमूल मिल्क, भारत से बाहर कहीं भी और अमेरिका जैसे बाजार में उतरने जा रही है. मेहता ने कहा कि इसकी कीमत भी अच्‍छी होगी. अमूल अमेरिका में अमूल ब्रांड के तहत एक गैलन (3.8 लीटर) और आधा गैलन (1.9 लीटर) पैक में ताजा दूध की चेन लॉन्‍च करेगी.

इसमें 6 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल गोल्ड, 4.5 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल शक्ति, 3 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल ताजा और 2 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल स्लिम शामिल है.

भारत में अमूल दूध की कीमत
भारत में अमूल ताजा 500 ml की कीमत 27 रुपये, 180 मिली की कीमत 10 रुपये, एक लीटर प्राइस 54 रुपये, 2 लीटर- 108 रुपये और 6 लीटर- 324 रुपये बिक रहा है. वहीं अमूल गोल्‍ड के एक लीटर की कीमत 66 रुपये, 500 मिली- 33 रुपये, अमूल गोल्‍ड 6 लीटर की कीमत 396 रुपये है. इसी तरह Amul Cow Milk 500 मिली की कीमत 28 रुपये और 1 लीटर 56 रुपये है. वहीं अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली से 6 लीटर की कीमत 35 रुपये से 420 रुपये तक है.

Exit mobile version