जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर बॉयज क्लब की ओर से तीन दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन के पहले दिन विधिपूर्वक पूजा पाठ के बाद संध्या आरती संपन्न हुआ। उस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिला परिषद सदस्य डॉक्टर कविता परमार ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार, जंबु अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह, अर्पण संस्था के अध्यक्ष जुगुन पाण्डे, श्रीमन क्लासेस के डायरेक्टर श्रीमान त्रिगुण आदि उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से देवाशीष झा ,सुरेश दास, रमेश, धनंजय,गौरव कुमार ,गुंजन कुमार , रक्षित, गौरव साहू, कृष्णा, अमन, आयुष, सोनू, पीयूष, रजत आदि सदस्यों का अहम योगदान रहा। ज्ञात हो कि अमर बॉयज क्लब द्वारा यह पूजा 1980 से की जा रही है।