Site icon

सुरक्षित हैं सभी इंडियन.इजराइल में रहने वाले भारतीयों के परिवारों के लिए सरकार ने दी राहत भरी खबर

n54556469216968633942022b6ead05627f6e56fb55314250ad6232ae2eaddaa3770156c35f4aca85e82486

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच भारतीयों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, इजराइल में रह रहे सभी 18 हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित हैं और वे इंडियन एम्बेसी के संपर्क में हैं।

भारतीय दूतावास ने भी सभी भारतीयों से सतर्क रहने की अपील की है। इजराइल में इस समय करीब 900 स्टूडेंट हैं। वहीं काफी संख्या में IT प्रोफेशनल भी हैं। करीब 85 हजार भारतीय मूल के यहूदी रहते हैं।

गाजा पट्टी में 500 ठिकानों पर हमला किया गया

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि शनिवार से लेकर सोमवार तक आतंकियों ने गाजा पट्टी में 500 से अधिक हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर अटैक किया। गाजा बॉर्डर पर करीब 6 जगह लड़ाई जारी है। रविवार रात को 70 आतंकवादियों ने बेरी में घुसपैठ की। इजराइल में गाजा स्थित किबुत्ज रीम के पास एक पार्टी में चल रही थी। जश्न का माहौल था कि हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया। मिसाइलों और बंदूकों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

पार्टी में हमले के बाद लोगों ने भागकर बचाई जान

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रविवार रात हुए इस हमले में 260 लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरिक नैनी शुक्रवार की रात अपना 26वां जन्मदिन मनाने के लिए दक्षिणी इजराइल में एक डांस पार्टी में गई थी, लेकिन वह पार्टी नरसंहार का स्थान बन गई। 23 वर्षीय जोहर मारीव ने कहा कि हमले के बाद भागने के लिए कई लोगों के साथ एक कार में चढ़ गई। कार कुछ दूर चली तो उसमें आग लग गई। इसके बाद सभी लोग कार से उतर कर अपनी जान बचाने के लिए भागे।

गाजा पर हमले में करीब 700 इजराइली मारे गए

रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजा में कम से कम 700 इजराइली मारे गए हैं और कई लोगों का अपहरण कर लिया गया है। इससे उस देश को गहरा झटका लगा, जो लंबे समय से अपनी अत्यधिक कुशल सैन्य और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। इसके बाद अब तक इजराइली पार्टी में एक साथ 260 शव मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले पर अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देने की कसम खाई है और इजरायली जेट विमानों ने गाजा पर लगातार बमबारी की है, जिसमें 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

Exit mobile version