सरायकेला खरसावां : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के द्वारा सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने स्वर्णपुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को एड्स एवं एचआईवी से होने वाले जानलेवा बिमारी से रोकथाम एवं सचेत रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिससे समाज एवं वातावरण में जागरूकता की कमी से फैल रहे दुष्प्रभावों से हो रहे एड्स एवं एचआईवी जैसे संक्रमित बिमारीयों से समाज को सुरक्षित किया जा सके।
ज्ञात हो कि 1 दिसंबर 1988 को विश्व एड्स दिवस के अलावे सीमा सुरक्षा बल स्थापना 1 दिसंबर 1965 हुई थी, BSF दिवस मनाया जाता है। देश की सीमाओं को मजबूत करने के लिए विशेष बल का गठन किया गया था। आज के दिन को Raise day के रूप में भी मनाया जाता है। इस दौरान सुनीता मुखी, संजू मुखी, कमला मुखी, दयमंती मुखी, सीमा कारुवा, सुमित्रा मुखी, कुषमा कारूवा, कविता मुखी, रोमनी मुखी, सुमन कारूवा मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
