Site icon

कृषि मंत्री ने किसानों को दी खुशखबरी, नई तकनीक से सीधे होम डिलीवर होगा उत्पाद

n59194814417105244089157d7bb4a0aa4bfa9534312fc8cac11e9d93e20ee30ef2cef6d6f13950b0091342

अपनी फसल के उचित दामों के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अर्जुन मुंडा ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “आज एक नया अध्याय जोड़ा जा रहा है.

E-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार) के माध्यम से, यह स्थापित किया जा रहा है कि विक्रेताओं और खरीदारों को डिजिटल लाभ मिले. अब ONDC (डिजिटल के लिए ओपन नेटवर्क) के माध्‍यम से यह निर्णय लिया गया है कि एफपीओ (फार्मर प्रड्यूसर ओर्गेनाइजेशन ) के साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों की उपज लोगों तक सीधे होम डिलीवर हो”

कृषि मंत्री अर्जुन मुडा ने कहा, ‘E-NAM जो राष्‍ट्रीय कृषि बाजार हैए वो मंडियो के माध्‍यम से ऑनलाइन तरीके से किसान और खरीदार का डिजिटल संपर्क कराएगा. यह सुनिश्चित हुआ कि लोगों को डिजिटल लाभ मिले. अब इसे ओपन नेटवर्क फॉर्म डिजिटल पेमेंट (ONDC) से एकीकृत किया गया है. FPO के साथ जुड़कर इसे एक तरह से होम डिलीवर किया जाए. हमारा यह मकसद है कि ONDC के माध्‍यम से जोड़ते हुए यह सुनिश्चित करना कि किसानों के गांव के FPO के माध्‍यम से तैयार उत्‍पाद लोगों तक पहुंचे.

अर्जुन मुंडा ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि FPO के माध्‍यम से किसानों को नया बाजार मिलेगा. E-NAM को और बेहतर बनाया है, उससे किसानों और बेहतर लाभ मिलेगा. यह कार्यक्रम बहुत महत्‍वकांक्षी है. भारत सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को बेहतर लाभ कैसे हो. 3,600 से ज्‍यादा एफपीओ E-NAM से जुड़ चुके हैं. इस प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से फरवरी 2024 तक 332 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का करोबार दर्ज किया गया है. मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतर होगी.’

Exit mobile version