Site icon

पटमदा: भीषण सड़क हादसे के बाद 8 घंटे तक जंगल में बेहोश रहा युवक, मौत को मात देकर सुबह पहुंचा सड़क पर

पटमदा (जमशेदपुर): पटमदा मुख्य सड़क पर रविवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें चमत्कारिक रूप से एक 19 वर्षीय युवक की जान बच गई। धूसरा स्थित जाहेर थान के पास कार और बाइक की सीधी भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला पहिया टूटकर दूर जा गिरा। घटना के बाद युवक डर के मारे जंगल में जा छिपा, जहां वह भीषण ठंड और चोटों के कारण रात भर बेहोश पड़ा रहा।

भीषण भिड़ंत और आधी रात का सर्च ऑपरेशन

​रविवार रात करीब 8 बजे, जमशेदपुर की ओर जा रही एक कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे के बाद कार सवार सुरक्षित बच गए, लेकिन बाइक चालक मौके से लापता हो गया। सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीणों (हरिहर सिंह, धर्म किस्कू आदि) के साथ मौके पर पहुंचे।

​पुलिस ने देर रात तक टॉर्च जलाकर आसपास के जंगलों और झाड़ियों में बाइक चालक की तलाश की, लेकिन घने अंधेरे के कारण उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया था।

हादसे की कहानी: रोहन की जुबानी

​सोमवार सुबह करीब 8 बजे, एक घायल युवक सड़क किनारे दिखाई दिया, जिसकी पहचान रोहन सिंह (19) के रूप में हुई। रोहन ने बताया कि वह तिलाईटांड़ (सारी) का रहने वाला है और भुईयांसिनान टुसू मेला देखकर लौट रहा था।

घटना का क्रम:

8 घंटे बाद आया होश, फिर पहुंचा होटल

​करीब 8 घंटे तक जंगल में अचेत पड़े रहने के बाद सुबह जब उसे होश आया, तो वह किसी तरह घिसटते हुए मुख्य सड़क तक पहुंचा। वहां से वह बारूडीह निवासी चंदन सिंह की बाइक पर सवार होकर ‘मां काली होटल’ पहुंचा, जहां उसने लोगों को अपनी आपबीती सुनाई।

डेढ़ महीने पहले ही लौटा था कर्नाटक से

​स्थानीय ग्रामीण धर्म किस्कू ने बताया कि रोहन पहले इसी होटल में काम करता था। वह करीब डेढ़ महीने पहले मजदूरी के लिए कर्नाटक गया था और टुसू पर्व मनाने के लिए घर लौटा था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी का बयान: “हादसा बेहद गंभीर था, बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। हमें डर था कि चालक कहीं झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल न पड़ा हो। शुक्र है कि वह सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”

Exit mobile version