Site icon

सत्येंद्र-सिसोदिया के बाद अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के दरबार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, 16 अप्रैल को शराब घोटाले में पूछताछ

n4901198601681479320339100068efcd1ff7fc30118cc8054f5635751a3ec92ddd8e282765bc8046006cba

शराब नीति घोटाले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालभी मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

इसी मामले पर पहले से ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है. उनसे सीबीआई और ईडी लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है. वहीं, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी इस मामले में सीबीआई कुछ अहम राज उगलवा सकती है. इसलिए मुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा समन भेजा गया है.

अत्याचार को होगा अंत: संजय सिंह

शराब घोटाले पर सीएम को पूछताछ के लिए बुलाने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह इस मामले पर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा.

मुख्यमंत्री केजरीवाल को इसलिए भेजा गया समन

सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि आबकारी विभाग के एक ब्यूरोक्रेट ने घोटाले में पूछताछ के दौरान सीबीआई को बयान दिया कि सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के घर बुलवाया था. उस दौरान वहां सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. इस बैठक में मनीष सिसोदिया ने उन्हें मौखिक रूप से शराब कारोबारियों के लिए कमीशन बढ़ाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था. सूत्रों का दावा है कि शराब नीति में हुए घोटाले से आए पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में किया था.

सी बी आयी की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया

बता दें कि इसी साल के फरवरी महीने में सीबीआई ने दिल्ली के पूर्वउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने शराब घोटाले में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Exit mobile version