बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के नतीजे 31 मार्च को जारी कर दिए गए। बोर्ड की परीक्षा में शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के मोहम्मद रूमान अशरफ ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। अशरफ ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए। इसको लेकर कांग्रेस की नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट किया। जिस पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे।
अलका लांबा ने किया ऐसा ट्वीट
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने बिहार में अशरफ के टॉप करने पर ट्वीट किया, ‘ यानी अब पंचर लगाने का काम अंधभक्त करेंगे। राम – राम।’ अलका लांबा केश ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया तो वहीं ज्यादातर लोगों ने उनको ट्रोल करते हुए भाषा की मर्यादा ना लांघने की बात कही।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
रमन भारद्वाज नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि पंचर तो आपका दिमाग हो गया है। गलत भाषा का इस्तेमाल आपके लिए आम हो गया है। अलका लांबा जी, समय का चक्र जिस दिन घूम जाएगा। उसी दिन आप का घमंड खत्म हो जाएगा। बलजीत सिंह नाम के एक यूजर ने कहा, ‘आप किसी पर निशाना साधने के चक्कर में किसी एक धर्म की बेइज्जती कर रही हैं। पंचर पुत्र कहने वालों और आप में क्या अंतर रह गया?’