नई दिल्ली/दुबई: टी20 विश्व कप 2026 से पहले क्रिकेट की दुनिया एक बड़े प्रशासनिक युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर करने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच ठन गई है। ICC ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे पीछे हटते हैं, तो उन पर वैश्विक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
ICC की सख्त चेतावनी: क्या-क्या छिन सकता है पाकिस्तान से?
’द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा विश्व कप के बहिष्कार की धमकी से ICC बेहद नाराज है। सूत्रों के मुताबिक, यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो उस पर निम्नलिखित प्रतिबंध लग सकते हैं:
- द्विपक्षीय सीरीज पर रोक: पाकिस्तान किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल पाएगा।
- PSL को बड़ा झटका: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ियों को मिलने वाली NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) रद्द की जा सकती है, जिससे लीग का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।
- एशिया कप से बाहर: पाकिस्तान को आगामी एशिया कप टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने से रोका जा सकता है।
मोहसिन नकवी का विवादित बयान और ‘दोहरे मापदंड’ का आरोप
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने ICC की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा:
”बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है। जब ICC भारत और पाकिस्तान के वेन्यू अपनी सुविधा और फायदे के लिए बदल सकता है, तो बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को क्यों नहीं सुना गया? ऐसा लगता है कि कोई एक देश (भारत की ओर इशारा) अनुचित दबाव डाल रहा है और शर्तें तय कर रहा है।”
नकवी ने दोहराया कि पाकिस्तान की भागीदारी का अंतिम फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार करेगी।
विवाद का फ्लैशबैक
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार कर दिया और अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की। ICC ने इस मांग को ठुकराते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया।
पाकिस्तान के बहिष्कार का संभावित असर
यदि पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो:
- ICC के राजस्व और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को भारी नुकसान होगा।
- पाकिस्तान को मिलने वाली आईसीसी की सालाना फंडिंग रुक जाएगी।
- विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान पूरी तरह अलग-थलग पड़ सकता है।

