Site icon

सिंह ट्रेवल्स की बस से बरामद हुई 25 बोरियाँ भाँग, जाँच में जुटी प्रशासन

WhatsApp Image 2023 03 01 at 18.12.42 1

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मानगो बस टर्मिनल से टाटा- पटना के सिंह ट्रेवल्स की बस संख्या BR24PA 1420 से भारी मात्रा में भाँग की गोलियाँ बरामद हुई। माना जा रहा है कि होली पर्व को लेकर इतनी बड़ी मात्रा में नशीली प्रद्धार्थ शहर पहुंची है। जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 विरेंद्र राम ने बताया कि कुल 25 बोरे बरामद किए गए हैं, जिसमें भांग की गोलियां थी। सूत्रों के अनुसार रक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया जा रहा है।

फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। यह गाड़ी पटना से बुधवार की सुबह जमशेदपुर पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि भांग की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही है और शहर में किसके पास पहुंचने वाली थी।
वैसे दबी जुबान में यह बात भी सामने आई है कि बिहार से यात्री बसों की आड़ में नशीले पदार्थों का आवाजाही हर दिन होता है, जिसके बाद वो शहर के नशा माफियाओं के जरिए अलग- अलग इलाकों में पहुंचा दिया जाता है।

https://youtu.be/bLRg8EGDh38

Exit mobile version