Site icon

आदित्यपुर: भाजपा नेता के घर घुसकर पत्नी एवं बच्ची से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 13 राममड़ैया बस्ती से सटे शर्मा बस्ती में भाजपा नेता बबलू शर्मा के घर जबरन घुसकर पत्नी और बच्ची से मारपीट करने के आरोपी प्रदीप शर्मा को स्थानीय लोगों के प्रयास से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी प्रदीप शर्मा ने बबलू शर्मा के घर में घुसकर इनकी पत्नी नीतू शर्मा और बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया. घटना की जानकारी पत्नी द्वारा फौरन बबलू शर्मा को दी गई .जिसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता बबलू शर्मा के साथ भी आरोपी प्रदीप शर्मा ने मारपीट कर उन्हें भी घायल कर दिया. मामले के फौरन बाद स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रदीप शर्मा को हिरासत में ले लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है. इधर घटना को लेकर पीड़िता नीतू शर्मा ने भी मारपीट किए जाने की लिखित शिकायत थाने में की है.

Exit mobile version