Site icon

ओला कैब छिनतई मामले में आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत की वजह से किया अपराध, देखें वीडियो

Screenshot 20230929 143543

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत जनता बस्ती के पास ओला चालक के साथ मारपीट करने और वाहन छिनने के मामले में जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता। इस मामले में सोनारी परदेसिया पाड़ा निवासी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार। (जारी…)

गौरतलब हो कि जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने बुधवार देर रात ओला चालक संजीत दीप से उसकी कार लूट ली और फरार हो गया. इस दौरान अपराधी ने संजीत पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया. घायल अवस्था में वह अपना इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस ने जांच शुरू की और लूटी हुई कार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. (जारी…)

मामले में पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण सह सिटी एसपी ने बताया कि बिष्टुपुर से ओला कार की बुकिंग हुई थी. टीएमएच के पास एक और युवक कार में बैठा पर थोड़ी दूर जाकर वह उतार गया. एयरपोर्ट के पास पहुंचने के बाद आरोपी ने बारातल्ला छोड़ने को कहा. बारातल्ला पहुंचने पर 185 रुपए बिल हुआ जिसके बदले में युवक ने 200 रुपए दिया. 15 रुपए ऑनलाइन के माध्यम से वापस करने के दौरान ही युवक ने धारदार हथियार से हमला किया और पैसा समेत कार लूटकर भाग गया. शिकायत के दौरान पीड़ित ने मोबाइल नंबर भी दिया जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को सिदगोड़ा में ट्रेस किया. पुलिस इसके पीछे भागी. इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा और अंत में उसे घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने पांच घंटे में ही एसआई पंकज कुमार सिंह और एसआई गौतम कुमार की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया।

Exit mobile version