
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा अनुमंडल अंतर्गत टोंटो प्रखंड में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब चाईबासा–सेंरेंगसिया मुख्य सड़क पर कोदवो के पास करीब 8 से 9 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. सुबह करीब 8 बजे सड़क पर भारी भरकम अजगर के आने से राहगीरों और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कुछ लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, जबकि कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में जुट गए. अजगर को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और घंटों तक यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार अजगर जंगल की ओर से भटक कर सड़क पर आ गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने अजगर को सुरक्षित तरीके से जंगल में पहुंचाया. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र के पास सतर्क रहें और ऐसी स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें.
