Site icon

जगन्नाथ मंदिर पहुंचे अभय सिंह, दर्शन किये और रेलवे के द्वारा जारी नोटिस को लेकर पदाधिकारी से बात की

IMG 20240331 WA0006
IMG 20240331 WA0007

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह ने खास महल स्थित जगन्नाथ प्रभु के मंदिर पहुंचकर पूजन किया। ज्ञातव्य हो कि अखबारों में प्रभु जगन्नाथ मंदिर जी के बारे में एक समाचार प्रकाशित हुआ था कि जगन्नाथ मंदिर को तोड़ा जाएगा, साथ ही वहां रेलवे द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया। यह समाचार सुनकर रेलवे के वरीय पदाधिकारीयों से श्री अभय सिंह के द्वारा बातचीत की गई। उनको कहा गया यह धार्मिक मामले में रेलवे प्रशासन सोच समझकर निर्णय ले, क्योंकि वह क्षेत्र जहां मंदिर बना है बरसों से लोग पूजा कर रहे हैं। रथ यात्रा निकलता है।

बागबेड़ा, जुगसलाई, कीताडीह हरहरगुटूटू, परसुडीह, खास महल, सुंदर नगर इत्यादि क्षेत्रों का वह एक आस्था का केंद्र बन चुका है। ऐसी स्थिति पर बेवजह इस मामले को तूल देना उचित नहीं है।
अभय सिंह ने खास महल स्थित प्रभु जगन्नाथ मंदिर जाकर सारे वस्तु स्थिति की जानकारी ली मंदिर समिति के लोगों से मिले। प्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन कर पूजन किया। साथ में प्रसाद भी खाया और हमने किया की किसी प्रकार भी जो हुआ और जो स्थिति बनी है, वह नहीं होगा और यह केवल एक मंदिर का मामला नहीं है, यह समूचे जमशेदपुर के मंदिरों का विश्वास का मामला है।

अभय सिंह ने मंदिर समिति के पदाधिकारी के समक्ष रेलवे के एरिया मैनेजर और उनके बड़े पदाधिकारीयो से वार्ता कर वस्तु स्थिति स्पष्ट की और मांग किया कि आप इस पर संवेदनशीलता के साथ काम करें और किसी प्रकार का संवेदनहीन पैदा ना करें, जिससे यह मामला बिगड़े। उन्होंने आशस्वत किया कि हम लोग जल्दी दौरा करके इस वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर निर्णय करेंगे।

Exit mobile version