Site icon

चुनाव से पहले आप-कांग्रेस में डील! दिल्‍ली में ये है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

n5857333721708684670630b4e6b60ba757ac62e4b384ac4062d1a4ddcc2e45d60f823c4da5dc6a1071deec

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्‍ली के बाद कई अन्‍य राज्‍यों को लेकर भी गठबंधन की राहें साफ होती नजर आ रही हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गुजरात, चंडीगढ़, गोवा और हरियाणा में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.

बताया जा रहा है कि आज शाम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती हैं, जिसमें INDI गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे पर विस्‍तृत जानकारी सामने आ सकती है.

राजधानी दिल्‍ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. शुरुआत में कांग्रेस चार सीटों पर सुनाव लड़ने पर अड़ी थी. अब वो तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गए हैं. आप-कांग्रेस में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत अरविंद केजरीवाल की पार्टी नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस के खाते में उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी और चांदनी चौक सीट आई है.

Exit mobile version