जमशेदपुर (परसुडीह): परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजमदा में शुक्रवार को एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इस हादसे में सुशीला पूर्ति नामक महिला का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी, घर के अंदर कोई सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान टल गया।
देखते ही देखते राख हुआ गृहस्थी का सामान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय घर के अंदर से अचानक चिंगारी और काला धुआं उठता देखा गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर के अंदर रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।
दमकल विभाग की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत परसुडीह थाना और दमकल विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को कई बार फोन किया गया, लेकिन समय पर कोई दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुँची।
दमकल के इंतजार में बैठने के बजाय स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ और अदम्य साहस का परिचय दिया। ग्रामीणों ने निजी पाइप और बाल्टियों की मदद से पानी डालकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते, तो आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।
कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस घटना के बाद सरजमदा क्षेत्र के निवासियों में दमकल विभाग और प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शहर के नजदीकी इलाकों में भी अगर दमकल सेवा इतनी देरी से पहुँचेगी, तो गरीब परिवारों की मेहनत की कमाई को जलने से कौन बचाएगा?
स्थानीय निवासी का बयान: “हमने कई बार कॉल किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। अगर हम लोग खुद आगे नहीं आते, तो आज सुशीला पूर्ति का सिर छुपाने का ठिकाना भी नहीं बचता।”
