Site icon

जेम्को मिश्रा बागान में पेड़ गिर जाने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा – करनदीप सिंह

IMG 20240220 WA0038

जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जेम्को बस्ती मिश्रा बागान में विगत दिनों में आंधी तूफान आने के कारण जेम्को क्वार्टर वाली दीवार गिर गई थी इतने सौभाग्य वाली बात हुई की उस रोड से कोई उस समय गुजर नहीं रहा था, जिस समय दीवार गिरी। अब वहां यह पाया गया है की एक अमला का बहुत बड़ा पेड़ है जो बहुत ही पुराना हो गया है और कब वह गिर जाएगा उसका कोई पता नहीं। वह पेड़ पूरा मिश्रा बागान के घरों के तरफ उलझ गया है।

समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की यह किसी भी बड़े हादसे को आमंत्रित करता दिखता है। समय रहते अगर विभाग ने इसका सचमुच समाधान नहीं किया तो कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। करनदीप सिंह ने टाटा स्टील के प्रबंधन से मांग की है की जल्द से जल्द इसका समाधान समय रहते किया जाए जिसके कारण किसी को तकलीफ ना हो और ना ही कोई बड़ी दुर्घटना बन जाए।

Exit mobile version