Site icon

गम्हरिया में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात: कलयुगी बेटे ने दावली से काटकर की पिता की निर्मम हत्या, शव के पास बैठा रहा आरोपी

गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां): जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टायो कॉलोनी में मंगलवार को रिश्तों के कत्ल की एक ऐसी खौफनाक दास्तां सामने आई, जिसने मानवीय संवेदनाओं को सुन्न कर दिया है। यहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता की दावली (धारदार हथियार) से काटकर नृशंस हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामा नाथ दास (55) के रूप में हुई है, जो टीजीएस (TGS) के कर्मी थे और हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (ESS) ले चुके थे।

वारदात का खौफनाक मंजर

​टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में घटित इस घटना का दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की भी रूह कांप गई।

पुलिसिया कार्रवाई और जांच

​घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस और एसडीपीओ (SDPO) समीर कुमार सवैया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

पारिवारिक पृष्ठभूमि: अकेले रहते थे पिता-पुत्र

​स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रामा नाथ दास का परिवार पिछले कुछ समय से बिखराव के दौर से गुजर रहा था।

Exit mobile version