Site icon

जंगल में हुई लड़ाई, लिव-इन पार्टनर को ही मार डाला, फिर दो टुकड़ों में काट फेंक दी डेड बॉडी. गुमला में सनसनीखेज वारदात

नववर्ष 2026 की शुरुआत जहां लोग परिवार और रिश्तेदारों के साथ धार्मिक स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर खुशियां मना रहे थे, वहीं झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.

बिशनपुर के गुरदरी थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने मामूली विवाद में अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर डाली. आरोपी प्रेमी का नाम बुद्धेश्वर असुर है, जबकि मृतका की पहचान असिखा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों आदिम जनजाति समुदाय से आते थे और पति-पत्नी की तरह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार, बुद्धेश्वर असुर और असिखा कुमारी गुरदरी थाना क्षेत्र के आमतीपानी इलाके के जंगल में लकड़ी लाने गए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. गुस्से में आकर बुद्धेश्वर असुर ने धारदार हथियार टांगी उठाई और असिखा कुमारी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. आरोपी ने बेरहमी से प्रेमिका के शरीर के दो टुकड़े कर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गया.

घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ लोग जंगल के रास्ते गुजर रहे थे. जंगल में युवती की क्षत-विक्षत हालत में कटी हुई लाश देख गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गुरदरी थाना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आमतीपानी जंगल से मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बुद्धेश्वर असुर को हिरासत में ले लिया है. गुरदरी थाना पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच में जुट गई है.

एक हफ्ते पहले भी सामने आई थी ऐसी ही सनसनीखेज घटना

गुमला की इस घटना से महज एक सप्ताह पहले, 26 दिसंबर को रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में भी प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक खौफनाक घटना सामने आई थी. खलारी निवासी सुनील केवट ने प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से आहत होकर पहले प्रेमिका को गोली मार दी और फिर घर जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

आत्महत्या से पहले सुनील केवट ने एक वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस घटना में सुनील केवट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोली लगने से घायल युवती को गंभीर हालत में रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं प्रेम संबंधों में बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता को उजागर कर रही हैं, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Exit mobile version