Site icon

बर्मामाइंस में सड़क किनारे सो रहे अधेड़ को कार ने कुचला, स्थानीय लोगों में आक्रोश किया सड़क जाम

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर जाने वाले सड़क के समीप सो रहे एक गरीब को बीती रात कार वाले ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद कार गुन्टी से जा टकराई. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने कार चालक को पकड़ लिया. वहीं घटना में गरीब साजिद (50) का पैर टूट गया.

कार में चार युवक सवार थे. जो उस गरीब को उठाकर इलाज के लिए एमजीएम ले जाने की बात कहकर कार लेकर वहां से चले गए. वही जिस जगह पर घटना हुई है वहां पीसीआर वैन भी थी. जो उस कार के पीछे-पीछे गयी. लेकिन गुरुवार सुबह जब उस व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं चला तो स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया.स्थानीय लोगों ने मिलकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होता देख बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय तिवारी ने लोगों को समझा जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त कार का पता चल चुका है जिसकी जांच चल रही है.

Exit mobile version