Site icon

कुर्मी आंदोलन के कारण 95 ट्रेनें रद्द, देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

n488559158168106348427595030798ca86b69626889ea08fe6bc1f4a947d60ac6f64aaf45b5a1c05fccfdf

कुर्मी समुदाय का आंदोलन पांचवे दिन रविवार को भी जारी रहा। आंदोलन के चलते बंगाल के विभिन्‍न हिस्‍सों से 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। आंदोलनकारी रविवार को भी बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, झारग्राम और मेदिनीपुर सहित कई शहरों में विरोध प्रदर्शन करते रहे। आंदोलन के चलते बंगाल से कई राज्‍यों का रेल संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
दरअसल, कर्मी समुदाय से जुड़े कई संगठन अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी रेल और सड़क मार्ग जाम कर दिया है। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से लंबी और कम दूरी की 500 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं रविवार को कम से कम 95 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

इससे पहले शनिवार शाम को प्रशासन के साथ आंदोलनकारियों की बातचीत हुई। हालांकि बैठक असफल रही। आंदोलन के चलते एनएच 6 पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक, पांच अप्रैल से शुरू हुए आंदोलन के चलते अब तक 496 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। वहीं, आंदोलनकारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें नहीं पूरी होंगी प्रदर्शन जारी रहेगा।

रविवार को ये ट्रेनें हुई कैंसिल

Exit mobile version