Site icon

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस: तिरंगे को सलामी और सांस्कृतिक छटा ने बिखेरा देशभक्ति का रंग

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (NSU) के परिसर में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया। देशभक्ति के गीतों और तिरंगे की आन-बान-शान के बीच विश्वविद्यालय परिवार ने संविधान के मूल्यों को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।

शानदार परेड और ध्वजारोहण

​समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब झारखंड होम गार्ड स्क्वाड के जवानों ने तिरंगे को भव्य सलामी दी। इस दौरान एनएसपीएस पोखारी के बैंड दल की धुन ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

​विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की ‘अनेकता में एकता’ का जीवंत चित्रण किया। लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और नाटकों के जरिए छात्रों ने राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया, जिसे उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा।

प्रमुख संबोधन: राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका

​इस अवसर पर अतिथियों ने अपने प्रेरक विचारों से छात्रों का मार्गदर्शन किया:

विश्वविद्यालय परिवार की एकजुटता

​कार्यक्रम में कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक सलाहकार प्रो. दिलीप शोम सहित विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर ‘जय हिंद’ के नारों से गुंजायमान हो गया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां (Quick Highlights):

मुख्य अतिथिश्री मदन मोहन सिंह (कुलाधिपति)
विशिष्ट अतिथिप्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि (कुलपति)
विशेष आकर्षणझारखंड होम गार्ड परेड और एनएसपीएस बैंड
थीमराष्ट्रप्रेम, एकता और संवैधानिक मूल्य
Exit mobile version