Site icon

पोस्टल बैलेट से कल पड़े 631 वोट, 91.12 फीसदी मतदाता कर चुके मतदान

7dab7b56b0ae80959ad5a46d13da42d0f55c17eaa8006ad49bbeb129ba1664ee.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड तथा जिले के पदाधिकारी व कर्मी समेत आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं में आज कुल 631 ने पोस्टल बैलेट से वोट किया। अबतक कुल 11248 (91.12%)मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं। 22 मई को भी मतदान सुविधा केंद्र खुले रहेंगे, वैसे मतदाता जिन्होंने अबतक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया वे सम्बन्धित केंद्र पर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।

Exit mobile version