Site icon

इलेक्शन ड्यूटी में जा रही 3 बसें हादसे का शिकार, दो की मौत, कई घायल

n604037740171429078328739dccaae10d4cb7edff67160108b4c7380bd6f8719147f4bd60a562ebbb96457

बड़ी खबर गोपालगंज से है जहां गोपालगंज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं. इस हादसे में एक बस के ड्राइवर और कांस्टेबल की मौत हो गयी है जबकि आधा दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हैं.

मृतक जवान की पहचान पवन कुमार के रुप में हुई है. मृतक बगहा का निवासी था. बस दुर्घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास एनएच-27 के पास की है. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से तीन बसों में 242 महिला व पुरुष जिला बल के जवान चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहें थे.

इसी दौरान ये घटना हुई. बीच रास्ते में बरहिमा मोड़ के पास बस रोककर सभी नाश्ता कर रहे थे तभी तेज रफ्तार में आई कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में अशोक उरांव नाम के ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया है.

इस हादसे के बाद सदर अस्पताल को अलर्ट करते हुए घायलों का इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल लाया जा रहा है. बताया जा रहा की हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बसों के बीच में कई पुलिस के जवान फंस गए और उन्हें निकालने की कोशिश घंटे तक होती रही. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात और डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने घटना का जायजा लिया और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर होने की बात कही है. डीएम और एसपी घायलों के इलाज की लगातार मॉनिटरिंग कर रहें हैं.

Exit mobile version