Site icon

गोलमुरी : फ़र्ज़ी लोन ऐप की वजह से 27 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत मथुरा बगान निवासी 27 वर्षीय अभिषेक कुमार ने अपने घर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब अभिषेक काफी देर तक बाथरुम से बाहर नही निकला। परिजनों ने दरवाजा ठकठकाते हुए उसे बाहर से अवाज भी लगाई पर अभिषेक ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिजनों ने बाथरुम का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि अभिषेक फंदे से लटका हुआ है।

उसने बाथरुम के एसबेस्टस में लगे लोहे के पाइप से गमछे के सहारे फांसी लगाई। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारने की तैयारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक ट्रांस्पोर्ट में काम करता था वह घर में एकलौता था, बहन की शादी हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक ने स्मॉल क्रेडिटबी एप से ₹10000 का लोन लिया था जिसको उसने चुकता कर दिया उसके बावजूद भी लोन कंपनी वाले उसे बार-बार परेशान कर रहे थे और 70 से ₹80000 की देने की डिमांड कर रहे थे।

लोन एप वालों ने अभिषेक के परिजन और उसके दोस्तों को भी कॉल करना शुरू कर दिया था और पैसा ना देने पर धमकी भी देने लगे। जिसको लेकर अभिषेक परेशान रहता था। उसने व्हाट्सएप पर एक मैसेज लिख कर अपने सभी दोस्तों को पैसे ना देने की अपील की थी और उसमें यह लिखा था कि उसका मोबाइल फोन किसी ने हैक कर लिया है।

Exit mobile version