Site icon

23 आइपीएस अधिकारियों का हुआ पदस्थापन और तबादला, पूर्व एसएसपी प्रभात कुमार की हुई जमशेदपुर में ही दूसरे पद पर पोस्टिंग

Screenshot 2023 1018 210820

रांची : झारखंड सरकार के 23 आइपीएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है. इसमें से दस ऐसे अधिकारी है, जो डीएसपी से आइपीएस बने है. जमशेदपुर के एसएसपी रह चुके प्रभात कुमार को जैप 6 जमशेदपुर का कमांडेंट के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है. वे जमशेदपुर के एसएसपी से हटने के बाद से मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. इसी तरह सरायकेला-खरसावां के एसपी के पद से हटे आनंद प्रकाश को एसपी वायरलेस रांची बनाया गया है. चंदन कुमार झा को झारखंड सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में कमांडेंट बनाया गया है. एसीबी एसपी के पद पर अंजनी कुमार झा को बनाया गया है. वहीं, एहतेशाम वकारिब को एसीबी एसपी रांची के पद पदस्थापित किया गया है. एससीआरबी एसपी रांची के पद पर आर रामकुमार को पदस्थापित किया गया है.

एसपी नक्सल के तौर पर अमित रेणु, रांची के ट्राफिक एसपी के पद पर कुमार गौरव, जमशेदपुर के सिटी एसपी के पद पर मुकेश कुमार लुनायत को पदस्थापित किया गया है,जो जमशेदपुर का ग्रामीण एसपी से हटाये गये थे. मनोज स्वर्गीयारी को रेल एसपी धनबाद बनाया गया है. शुभांशु जैन को रांची एसपी का स्पेशल ब्रांच बनाया गया है. रांची के टाटीसिलवे जैप 2 के पद पर सरोजिनी लकड़ा, एसआइआरबी 2 कमांडेंट खूंटी के पद पर एलमेड़ा एक्का, रांची के एसीबी एसपी के तौर पर सादिक अनवर रिजवी, देवघर के जैप 6 कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह, झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के उपनिदेशक सह एसपी विकास कुमार पांडेय को बनाया गया है. मुसाबनी एसपी सीटीसी के तौर पर विजय कुजूर पदस्थापित किया गया है. सीआइडी एसपी अजय कुमार सिन्हा, रांची एसपी एसीबी सहदेव शाह, रांची होमगार्ड एसपी अमित कुमार सिंह जबकि एसआइएसएफ के कमांडेंट बोकारो के तौर पर मुकेश कुमार को बनाया गया है.

Exit mobile version