Site icon

आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाले 2 युवक लाल किले के पास गिरफ़्तार

दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 2 कट्टरपंथी युवकों को गिरफ़्तार किया है। इनमें से एक दक्षिण भारत के तमिलनाडु और दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खालिद और अब्दुल्ला कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाने की फ़िराक़ में थे। इससे पहले ये पहुंच पाते सटीक सूचना मिलने पर इन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि खालिद मुबारक खान (21) पुत्र मुबारक अली खान महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है। वहीं अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान (26) पुत्र नूरजम्मन तमिलनाडु के कालियाकुल्ला का रहने वाला है। इनके पास से दस कारतूस के साथ दो पिस्टल, एक चाकू और एक तार कटर बरामद किया गया है।

Exit mobile version