Site icon

15000 करोड़ का घोटाला, 32 आरोपी… महादेव बेटिंग एप्प मामले में गिरफ्तार हुए साहिल खान

n60406683617142997881793f2b3a6cec387c72c95002f6d8171ecc063bed89fef6c5ce0a5a72df12127fa2
n604066836171429977740298b540ef5eb5376bbe3a129dd73f3675fe139a2dc12ec1f59af6ef7c93b21507

मुंबई पुलिस ने रविवार (28 अप्रैल) को महादेव बेटिंग ऐप केस में कथित संलिप्तता के लिए एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया. मुंबई साइबर सेल की ‘स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम’ (SIT) ने छत्तीसगढ़ से साहिल को अरेस्ट किया है.इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने साहिल की प्री-अरेस्ट याचिका को भी खारिज कर दिया था.

मुंबई पुलिस ने रविवार (28 अप्रैल) को महादेव बेटिंग ऐप केस में कथित संलिप्तता के लिए एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया. मुंबई साइबर सेल की ‘स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम’ (SIT) ने छत्तीसगढ़ से साहिल को अरेस्ट किया है. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने साहिल की प्री-अरेस्ट याचिका को भी खारिज कर दिया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल खान ‘द लोटस बुक ऐप’ नाम के एक एप्लिकेशन में भी पार्टनर हैं. उन्होंने इस ऐप को प्रमोट करने और इसके इवेंट में शामिल होने का काम किया. साथ ही ‘लोटस बुक 247’ नाम के ऐप को पार्टनर के तौर पर लॉन्च किया. ये ऐप भी महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है.

मुंबई लाए जाने के दौरान साहिल खान ने कहा, “मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरी तरह से भरोसा है.” सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बंकार ने नवंबर 2023 में साहिल के ऊपर एक एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ऑनलाइन बेटिंग या कहें सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट कर रहे हैं. दरअसल, एसआईटी कुछ फाइनेंशियल और रियल एस्टेट कंपनियों और महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच कर रही है. मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा घोटाला करीब 15,000 करोड़ रुपये का है. इस केस में कई एक्टर्स से भी पूछताछ की गई है.

सट्टेबाजी ऐप के केस में मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जसिमें सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल जैसे ऐप के प्रमोटर्स भी शामलि हैं. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों के बैंक अकाउंट्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप और सभी टेक्निकल डिवाइस की जांच की जा रही है.साहिल खान एक एक्टर और फिटनेस ट्रेनर हैं. वह Style और Excuse Me जैसी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं. हालांकि, फिर वह एक्टिंग करियर छोड़कर फिटनेस एक्सपर्ट बन गए. वह अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल्स से फिटनेस से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Exit mobile version