Site icon

16 जिलों के 15 हजार झामुमो, राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता घेर सकते हैं राजभवन

n57902491417067068919833a80c6ae42cab105ec6ef5e1bf311553ed610010d1efadf10b7994105856f48f

स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि बुधवार को जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता राज भवन का घेराव कर सकते हैं. यह सभी कार्यकर्ता रांची, जमशेदपुर, चतरा, गिरिडीह, गढ़वा, बोकारो, रामगढ़, सरायकेला, दुमका, खूंटी, जामताड़ा, गुमला, धनबाद और हजारीबाग से निजी वाहनों, बसों और रेल में सवार होकर रांची पहुंचेंगे.

इसके बाद मोरहाबादी में एक जगह इकट्ठा होकर पैदल राजभवन की तरफ पैदल मार्च करेंगे. इस संबंध में स्पेशल ब्रांच ने संबंधित जिलों के डीसी, एसपी और रेल एसपी को पत्र लिखकर अलर्ट किया है.

Exit mobile version