
जमशेदपुर : आज जन चेतना समिति द्वारा तमुलिया के आस्था भैली स्थित क्लब हाउस में 14वाँ रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवं 45 लोगों का निःशुल्क नेत्र जाँच किया गया। गौरतलब हो कि जन चेतना समिति द्वारा कम्बल बैंक, कपड़ा बैंक, स्वास्थ्य जाँच शिविर इत्यादि जैसे जन सेवा कार्य विगत कई वर्षों से करते रहे हैं।
इस आयोजन को संयोजक अजय कुमार, सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नवीन सिंह, संतोष शर्मा, नागेश्वर शर्मा, सुधीर शर्मा, सुबीर सरकार, रासबिहारी मंडल, मधुसूदन राव इत्यादि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति और बहुमूल्य समय देकर इसे सफल बनाया।
आगामी 23 मार्च को जन चेतना समिति द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन आस्था भैली, तमुलिया में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बिहार के गायकों की टोली अपने मनोहर गीत से आयोजन को सुशोभित करेंगे।