Site icon

झारखंड के 13 सांसदों ने राज्य में रेलवे जोन बनाने की मांग उठाई

IMG 20240211 WA0017

जमशेदपुर : सांसद विद्युतवरण महतो सहित झारखंड के 13 सांसदों ने रेल मंत्री से मिलकर मांग की कि झारखंड का अपना रेलवे जोन होना चाहिए। इस सिलसिले में रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में सांसदों ने रेल मंत्री से मांग की कि झारखंड में अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस समेत राजधानी एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और वृहद स्तर पर राज्य में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जारी है।

इसके साथ ही रेलवे को मालगाड़ियों से प्राप्त हो रहे राजस्व में झारखंड का विशिष्ट योगदान है। हम सभी का मानना है कि तमाम सुविधाओं और अत्यधिक रेल ट्रैफिक होने के कारण झारखंड का अपना अलग रेलवे जोन होना उचित होगा। हमें विश्वास है कि अलग रेलवे जोन बनाने से रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। राज्य का सर्वांगीण विकास होगा और रेल प्रबंधन बेहतर व सरल बनेगा। इस जोन के लिए राज्य की राजधानी रांची उपयुक्त होगी। इस महत्वपूर्ण मामले पर संज्ञान लेते हुए जनहित में उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।

ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में सांसद विद्युतवरण महतो के अलावा जयंत सिन्हा, अर्जुन मुंडा, आदित्य प्रसाद, समीर उरांव, सुनील सोरेन, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, बीडी राम, सुदर्शन भगत, अन्नपूर्णा देवी, चंद्र प्रकाश चौधरी एवं संजय सेठ शामिल हैं।

Exit mobile version