Site icon

जमशेदपुर: कारोबारी के बेटे के अपहरण के 12 दिन बीते, सुराग नदारद; बीजेपी दिग्गजों ने सरकार को घेरा

जमशेदपुर: लौहनगरी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सीएच एरिया (CH Area) में एसएसपी आवास के समीप से कारोबारी देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण को 12 दिन बीत चुके हैं। अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं और कैरव का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच, यह मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक तूल पकड़ चुका है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा के दिग्गज

​शुक्रवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने उनके आवास पहुँचा। इस दल में निम्नलिखित बड़े नेता शामिल थे:

​नेताओं ने कैरव के पिता देवांग गांधी और अन्य परिजनों से मुलाकात की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूरा विपक्ष इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

मौके से ही DIG और SSP को लगाया फोन

​परिजनों से मिलने के बाद नेताओं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डीआईजी (DIG) और एसएसपी (SSP) से फोन पर बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जांच की प्रगति की जानकारी मांगी और जल्द से जल्द कैरव की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित करने का दबाव बनाया।

राज्य सरकार पर तीखा हमला: “अपराध अब उद्योग बन चुका है”

​मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार की विधि व्यवस्था पर कड़े प्रहार किए। नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा:

Exit mobile version