Site icon

12 साइबर अपराधी किराए के घर से गिरफ्तार, विदेशी कनेक्शन आया सामने

174dd890e2ec4a8e18442df8fcb26bef9b0675e0269c5e77697ceb9f9d7b7d7a.0

पलामू : जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी के राइस मील के पास एक किराये के मकान से 12 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 23 मोबाइल, आठ कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किये हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस जानकारी ले रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि साइबर अपराधी गिरोह का विदेशी कनेक्शन है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के चियांकी इलाके में एक किराये के मकान में कुछ संदिग्ध लोग कई दिनों से रह रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना की पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देखते ही साइबर अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने साइबर अपराधियों को घेर कर पकड़ लिया. पुलिस ने करीब 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी झारखंड के रांची, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो समेत अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

Exit mobile version