Site icon

जमशेदपुर: 18 जनवरी को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में मनेगा ‘चंद्रवंशी एकता सह वार्षिकोत्सव 2026’, डॉ. प्रेम कुमार होंगे मुख्य अतिथि

जमशेदपुर: झारखंड चंद्रवंशी सभा, जमशेदपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को काशीडीह स्थित चंद्रवंशी भवन में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 18 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित होने वाले ‘चंद्रवंशी एकता सह वार्षिकोत्सव 2026’ की रूपरेखा तैयार करना और इसे भव्य रूप से सफल बनाना है।

कार्यक्रम की रूपरेखा और मुख्य अतिथि

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का भव्य समारोह सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार होंगे।

रणनीति और कार्यभार का वितरण
समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा किए। बैठक के दौरान:

Exit mobile version