Site icon

जमशेदपुर: टाटा स्टील कर्मचारी के घर चोरी, छत से रेकी कर चोर ने उड़ाई बाइक; CCTV में कैद हुई वारदात

जमशेदपुर: लौहनगरी के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह स्थित ट्यूब कॉलोनी में बीती रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात टाटा स्टील के कर्मचारी करण कुमार महतो के के-2 क्वार्टर में हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

​शातिर तरीके से की गई रेकी

​पीड़ित करण कुमार महतो के अनुसार, चोर ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि:

​सुबह खुला राज, कॉलोनी में दहशत

​सुबह जब परिवार की आँख खुली और आंगन से बाइक गायब मिली, तब चोरी का पता चला। घटना के बाद से ट्यूब कॉलोनी के निवासियों में काफी रोष और डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

​पुलिस की कार्रवाई

​घटना की लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाना में दर्ज करा दी गई है।

  1. फुटेज जब्त: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।
  2. पहचान: फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
  3. गश्त की मांग: स्थानीय निवासियों ने पुलिस से रात के समय गश्त (Patrolling) बढ़ाने की मांग की है।
Exit mobile version