एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप

n6032400961714061164791fb58f58f308dd2ccf323b518d11a783854bfb97b7143bcd6511b93c26f1ed9c6
n6032400961714061164791fb58f58f308dd2ccf323b518d11a783854bfb97b7143bcd6511b93c26f1ed9c6

पटना : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप, बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मनोज तिवारी और मनीष कश्यप की मां भी मौजूद रहीं. उन्होंने जेपी नड्डा को भगवत गीता की एक पुस्तक भेंट की. बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण जिले से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और वह लगातार अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे. माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप को बीजेपी कोटे से एमएलसी बनाया जाएगा.

IMG 20240309 WA0028

पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर जहां एक तरफ बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर संजय जयसवाल चुनाव लड़ रहे थे. तो वहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को बनाया था. इन दोनों के बीच एक यूट्यूबर मनीष कश्यप चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमा रहे थे. लोगों से जनसंपर्क में थे.

इस सीट पर था त्रिकोणीय मुकाबला

IMG 20240309 WA0027

बता दें कि यूट्यूबर पर मनीष कश्यप के चुनाव लड़ने से पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था. लगातार मनीष कश्यप लोगों के बीच में जाकर चुनाव पर चर्चा कर रहे थे. लोगों के जनसंपर्क में थे. चुनाव प्रचार कर रहे थे. जिस कारण बेतिया की राजनीतिक सिरगर्मी तेज हो गई थी. एक तरफ बीजेपी से लगातार तीन बार हैट्रिक लगा चुके डॉक्टर संजय जयसवाल चौथी बार चुनाव लड़ रहे थे. तो वहीं कांग्रेस ने बेतिया के पूर्व कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी पर इस बार विश्वास जताया है और बहुत बड़ा ब्राह्मण कार्ड खेला है.

भाजपा से मिलती है विचारधारा

IMG 20240309 WA0026

मनीष कश्यप ने कहा कि मेरी विचारधारा बीजेपी से मिलती है. इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहता था लेकिन भाजपा नेता मनोज तिवारी ने मेरी मां को फोन कर मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा. तो मैं अपनी मां का बात नहीं टाल सकता था. जिस कारण मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. बीजेपी के सामने मैंने जो भी शर्त रखी है बीजेपी ने वह सारी शर्त मान ली है. मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं थी क्योंकि मेरी विचारधारा बीजेपी से बखूबी मिलती है.