एक नई सोच, एक नई धारा

युवा देंगे संदेश, “सिख विद मोदी” के संकल्प को साकार करेंगे

IMG 20240513 WA0020
IMG 20240513 WA0021

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के नारे, “इस बार 400 पार”, को आम शहरी मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सिख युवक करेगें। इतना ही नहीं बल्कि “सिख विद मोदी” के संकल्प को साकार करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के जीत के अंतर को रिकार्ड स्वरूप देने के लिए बाइक रैली निकालेंगे। सिख युवक केशरिया पगड़ी और सफेद कमीज धारण करेंगे। साकची गुरुद्वारा मैदान से निकाले जाने वाली रैली को सिख समाज के प्रधान, चिकित्सक, अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के करीबी युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू के अनुसार यह मोटर साइकिल रैली तीन विधान सभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी।
रैली गुरूद्वारा मैदान साकची से शुरू होकर पलंग मार्केट, कालीमाटी रोड, बर्मामाइंस, स्टेशन रोड जुगसलाई होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचेगी। यहां सभी श्रद्धांजलि देंगे उसके बाद रैली बिष्टुपुर मेनरोड, जुस्को टाउन ऑफिस, कीनन स्टेडियम, रविंद्र भवन डीसी कार्यालय होते हुए मानगो खंडाखुदीराम चौक पहुंचेगी. यहां श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे और फिर रैली एमजीएम सरकारी अस्पताल, शीतला मंदिर, साकची गोल चक्कर होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।

IMG 20240309 WA00261

सोमवार को साकची स्थित झारखंड सिख विकास मंच कार्यालय में सरदार गुरदीप सिंह पप्पू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसमें जोगिंदर सिंह जोगी, मनजीत सिंह गिल, दमनप्रीत सिंह,चंचल सिंह भाटिया, रॉकी सिंह, जगतर सिंह, इक़बाल सिंह, सुखविंदरसिंह, साबी, जगतर सिंह नागी, रेखराज सिंह रिक्की, नवजोत सिंह सोहल ,बॉबी सिंह, बलबीर सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, अमन कन्दर्या, दलजीत सिंह आदि ने विचार रखे।

10 सालों में जो कार्य सिख हित मे प्रधानमंत्री ने किया वह 70 साल में नहीं हुआ – गुरदीप सिंह पप्पू

IMG 20240513 WA0022

गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार पिछले 10 सालों में सिखों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए हैं वह पिछले 70 साल में नहीं हुए थे। सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जन्मस्थली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मत्था टेकना, लंगर तैयार करने में सहयोग करना एवं लंगर बांटना जैसी सेवा कर उन्होंने देश दुनिया को बता दिया किसी धर्म के साथ उन्हें कितना प्यार और लगाव है। इस बैठक में सिख नौजवान सभा, झारखण्ड रंगरेटा सभा, बाबा दीप सिंह सेवक जत्था, सांझी आवाज जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।