
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक अस्पताल के लिफ्ट में फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने युवक को तत्काल पकड़ लिया. युवक को अस्पताल के पुलिस शिविर ले जाया गया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद साकची पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई. (जारी…)


पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज कुमार बताया और बताया कि वह गम्हरिया का रहने वाला है. वह अस्पताल में इलाज के लिया आया था. उसके जीवन में काफी समस्या है, जिसको लेकर वह तनाव में है. इसी से परेशान होकर उसे आत्महत्या करने का खयाल आया. आज वह आत्महत्या करने ही जा रहा था तभी होमगार्ड के जवानों ने उसे बचा लिया.
